Kya Hua Tera Wada Lyrics by Mohd. Rafi, Sushma Shreshtha from the Movie Hum Kisise kum nahi is hindi song music given by R.D Burman while lyrics are written by Majrooh Sultanpuri
Song Credit
Song: Kya Hua Tera Wada
Film: Hum Kisise kum nahi
Artist: Sushma Shreshtha & Mohd. Rafi
Music Director: R.D Burman
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Film Star: Rishi Kapoor, Kajal Kiran, Kamal Kapoor, Ravindra Kapoor, Om Shivpuri
Director : Nasir Hussain
क्या हुआ तेरा वादा, वो क़सम वो इरादा (x२)
भूलेगा दिल, जिस दिन तुम्हें
वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा, वो क़सम वो इरादा
याद है मुझको तूने कहा था
तुमसे नहीं रुठेंगे कभी
फिर इस तरह से आज मिले हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी
तेरी बाहों में बीते हर शाम
के तुझे कुछ भी याद नहीं
क्या हुआ …
ओ कहने वाले मुझको फ़रेबी
कौन फ़रेबी है ये बता
हो जिसने गम लिया प्यार की खातिर
या जिसने प्यार को बेच दिया
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
बेवफ़ा ये तुझे याद नहीं
क्या हुआ
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा